Norat Mal Nama
26-Jul-2023
देवली,“टाऊन वेण्डिंग कमेटी के सदस्य निर्विरोध निर्चाचित”
पालिका अधिशासी अधिकारी सुरेश कुमार मीणा ने बताया कि आज स्थानीय टाऊन वेण्डिंग कमेटी के गठन हेतु नगरपालिका देवली क्षेत्र के स्ट्रीट वेण्डर्स में से 03 सदस्यों के निर्वाचन हेतु नगरपालिका देवली में प्राधिकृत अधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी, देवली द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम जारी किया गया था, जिसके तहत आज निर्वाचन प्रक्रिया प्रारम्भ किये जाने उपरान्त नियत समय तक केवल 03 आवेदन ही प्राप्त होने पर रामदयाल साहू, राकेश ग्वाला एवं शीला शर्मा निर्विरोध सदस्य चुने गये। प्राधिकृत अधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी, देवली द्वारा निर्चाचित सदस्यों को शपथ दिलाकर प्रमाण पत्र दिये गये। इस दौरान दुर्गा प्रसाद मीना उपखण्ड अधिकारी देवली, सुरेश कुमार मीणा अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका देवली, सत्येन्द्र जोशी, आशीष शर्मा, श्री गिरीराज जोशी, दुगेश शर्मा व.स., श्री रोहित बैरवा (सी.ओ. एन.यू.एल.एम.), विकास गौतम कम्प्यूटर ऑपरेटर आदि उपस्थित रहे।