Breaking News
Sunday, 22-Dec-2024
Khabr Nama Rajasthan

Office Address

नोरत मल नामा देवली,टोंक राजस्थान
304804

Phone Number

+91 92148 31871

देवली,अवैध खनन व परिवहन की रोकथाम में कार्यवाही करते हुये अवैध चेजा पत्थर खनन / निर्गमन करते एक टेक्ट्रर ट्रोली को किया जप्त

Norat Mal Nama 27-Jan-2024
देवली,अवैध खनन व परिवहन की रोकथाम में कार्यवाही करते हुये अवैध चेजा पत्थर खनन / निर्गमन करते एक टेक्ट्रर ट्रोली को किया जप्त अवैध चेजा पत्थर खनन / निर्गमन करते एक टेक्ट्रर ट्रोली को किया जप्त पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा जिला टोंक, पुष्पेन्द्र सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मालपुरा के निर्देशन में तथा सुरेश कुमार वृताधिकारी वृत देवली के निकटतम सुपरविजन में मन थानाधिकारी हरिमन उनि० के निर्देशानुसार अवैध खनन व परिवहन की रोकथाम में कार्यवाही करते हुये आज दिनांक 26.01.2024 को रतनलाल है०का० 325 मय टीम द्वारा जगंल तन बडला से एक टेक्ट्रर ट्रोली मय अवैध चेजा पत्थर मय चालक किशनलाल पुत्र जानू जाति योगी कालबेलिया उम्र 20 साल निवासी पदमपुरा थाना क्यारियां जिला राजसमंद को अवैध चेजा पत्थर खनन कर परिवहन करते हुये पकड़ा। वाहन टेक्ट्रर मय ट्रोली मय अवैध चेजा पत्थर को जप्त किया जाकर उक्त वाहन टेक्ट्रर मय ट्रोली के मोके से हमरा लेकर हाजिर थाना आया। वापसी पर उक्त जप्तशुदा टेक्ट्रर मय ट्रोली के चालक के विरूध अभियोग स० 12/2024 धारा 379 आईपीसी व 4/21 एमएमडीआर एक्ट में पंजीबद्ध किया जाकर अनुसंधान जारी है

Previous News

Top News