Norat Mal Nama
27-Mar-2025
मेरी गंगा, मेरी बनास के दूसरे आयोजन में उमड़े श्रद्धालु
देवली ,मेरी गंगा, मेरी बनास कार्यक्रम के तहत बुधवार रात को बोरड़ा गांव में बनास आरती का दूसरा आयोजन हुआ। यह आरती मां गंगा की आरती की तर्ज पर की जा रही है, जिसे देखने के लिए देवली शहर सहित आसपास के गांवों से श्रद्धालु घाट पर पहुंचे।
इस आयोजन में पहली आरती की तरह भगवान गणपति की आरती हुई और शंखनाद के साथ बनास नदी आरती का शुभारंभ हुआ। बनास नदी के घाट पर सजावट की गई। लेकिन इस बार आरती ऊपर घाट पर रेलिंग के पास की गई, ताकि व्यवस्था रहे। सुरक्षा के प्रबंध किए गए। जिससे लोग नदी की ओर ना जा सकें। ढोल बाजों के साथ पांच पंडितों की ओर से हरिद्वार और वाराणसी की तर्ज पर भगवान गणेशजी व बनास आरती शुरू हुई, जिसे समूचा माहौल धर्म में हो गया। लोगों ने आरती में भाग लिया और महिलाएं एवं श्रद्धालु घरों से दीपक लेकर बनास नदी के घाट पर पहुंची। ताली बजाकर आरती लोगों ने गाई।
आरती की गूंज से पूरा माहौल गूंज उठा। आरती खत्म होने के बाद जयकारे गूंज उठे। हालांकि यहां हर वर्ग के लोग मौजूद थे। लेकिन आरती को लेकर युवाओं में ज्यादा उत्साह रहा।