Norat Mal Nama
27-Mar-2025
चार दिवसीय चेटीचंड महोत्सव की शुरुआत
देवली
शहर की पूज्य सिंधी पंचायत द्वारा आने वाली 30 मार्च को चेंटीचण्ड त्यौहार धूमधाम से मनाया जाएगा जिसके मध्य नजर गुरुवार सुबह की पहली किरण से नगर कीर्तन का आयोजन किया गया । एवं चेटीचंड महोत्सव की शुरुआत की गई।जानकारी देते हुए पूज्य पंचायत के अध्यक्ष विनोद धर्मानी ने बताया कि इस वर्ष चार दिवसीय महोत्सव में कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है ।जिसमें लगातार चार दिन तक सुबह 5:15 बजे से नगर कीर्तन (प्रभात फेरी ) का आयोजन होगा। बच्चों के खेलकूद , सांस्कृतिक प्रोग्राम, महिलाओं द्वारा आराध्य भगवान झूलेलाल के गीत संगीत प्रोग्राम एवं जयपुर से पधारे हुए कलाकारों द्वारा आराध्य भगवान झूलेलाल की जीवनीका एवं संगीतमय वर्णन, वाहन रैली, शोभा यात्रा, लंगर प्रसादी सहित अनेको प्रोग्राम इन चार दिनों में आयोजित किए जाएंगे। शहर के सभी पूज्य पंचायत के सदस्य सहित बच्चे , महिलाए आयोजित इस प्रोग्राम में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।