Norat Mal Nama
27-Mar-2025
“एक शाम सांवरे सेठ के नाम” भजन संध्या 29 को
देवली , देवली में 29 मार्च को “एक शाम सांवरे सेठ के नाम” भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। इसे लेकर कार्यक्रम स्थल पर तैयारियां शुरू की जा रही है।
निपेक्षा फाइनेंस के डायरेक्टर केपी सिंह नरुका ने बताया कि यह कार्यक्रम आदर्श विद्या मंदिर, कुचलवाड़ा रोड पर रात्रि 9 बजे से आरती तक चलेगा। निपेक्षा फाइनेंस देवली की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में भजन गायक गोकुल शर्मा भजनों की प्रस्तुति देंगे। वहीं सांवरिया सेठ निज मंदिर पुजारी सांवरिया दास भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में इत्र वर्षा, पुष्प वर्षा करने व भव्य दरबार सजाने के साथ ही भगवान को छप्पन भोग लगाया जाएगा। यह कार्यक्रम सांवरिया भक्तों के लिए एक अद्वितीय अनुभव देगा।