Norat Mal Nama
27-Mar-2025
देवली,नगर पालिका सीमा में शामिल करने का विरोध, ज्ञापन सौंपा
देवली ,ग्राम बोयडा के निवासियों ने गुरुवार को जिला कलक्टर डॉ. सौम्या झा को ज्ञापन सौंपकर बोयडा को नगरपालिका क्षेत्र देवली में शामिल नहीं करने की मांग की है। ज्ञापन में ग्रामीणों का तर्क है कि ग्राम बोयडा वर्षों से ग्राम पंचायत कासीर में शामिल है।
उन्हें इस व्यवस्था से कोई समस्या नहीं है। इसके अलावा, ग्राम बोयडा में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोग निवास करते हैं। नगरपालिका क्षेत्र में शामिल होने से उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। ग्रामवासियों ने यह भी सुझाव दिया है कि यदि ग्राम पंचायत कासीर से पंचायत पुनर्गठन किया जाता है, तो ग्राम देवपुरा, ठगरिया कॉलोनी, बोयडा को सम्मिलित कर नई ग्राम पंचायत देवपुरा का पुनर्गठन किया जाना चाहिए। इन तीनों गांव की आबादी करीब 3500 से अधिक है और यहां एससी, एसटी वर्ग के लोग ही बहुतायात में है। लिहाजा ग्रामीणों की मंशा के अनुरूप उन्हें ग्राम पंचायत कासीर में ही यथावत रखने की मांग की गई। ज्ञापन के दौरान कई ग्रामीण शामिल थे।