देवली,पीड़ित परिवार की मदद को बढ़े हाथ, 50 हजार रुपए दिए
देवली,नेगडिया क्षेत्र स्थित छातड़ी गांव में पिछले दिनों हुए अग्निकांड के बाद पीड़ित परिवार की मदद के लिए अंबेडकर विचार मंच ने कदम उठाया है।
इसे लेकर गुरुवार को मंच के अध्यक्ष राजबहादुर रेगर और अन्य पदाधिकारियों ने पीड़ित परिवार को 50 हजार रुपए की सहायता राशि दी है। यह सहायता राशि चेक के रूप में दी गई है, जिससे पीड़ित परिवार को कुछ राहत मिलेगी। अग्निकांड में एक वर्षीय बच्चे की मौत हो गई थी और पीड़ित परिवार का सारा घरेलू सामान जलकर राख हो गया था। परिवार के अन्य सदस्य भी आग से झुलसे थे। अंबेडकर विचार मंच के इस कदम से पीड़ित परिवार को कुछ सहारा मिलेगा और वे अपने जीवन को फिर से पटरी पर लाने में मदद पाएंगे। यह हादसा गत 20 मार्च का है।