Norat Mal Nama
27-Jun-2024
देवली, प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के बयान से खफा होकर डॉ. अंबेडकर विचार मंच देवली ने मुख्यमंत्री व राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा है।
इस दौरान मंच सदस्यों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए शिक्षा मंत्री का पुतला भी फूंका।
ज्ञापन में बताया कि जब से मदन दिलावर ने शिक्षा मंत्री का पद ग्रहण किया है। तब से वह अनर्गल बयानबाजी व आपत्तिजनक टिप्पणियां कर रहे हैं। जिससे सभी वर्गों में दिलावर के प्रति गहरी नाराजगी है। मदन दिलावर ने हाल ही में आदिवासी समाज के प्रति आपत्तिजनक व निंदनीय टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि आप अपने बाप की औलाद है या नहीं इसकी डीएनए टेस्ट कराई जाएगी। इस निंदनीय बयान से समाज में नाराजगी है तथा इसका विरोध किया जा रहा है। इसे लेकर मंच ने उपखंड अधिकारी देवली के नाम ज्ञापन सौपा है। वही तहसील परिसर में मंच सदस्यों ने अपना ब्लड एकत्रित किया। जिसे शिक्षा मंत्री को जांच के लिए भेजा जाएगा। इस दौरान मंच सदस्यों में नाराजगी दिखाई दी। यहां मंच अध्यक्ष राजबहादुर वर्मा, यादराम मीणा, दिलखुश टाटावत समेत कई लोग थे।