Norat Mal Nama
27-Jul-2023
देवली,राजस्थान प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष राखी गौतम जयपुर से कोटा निकलते हुए देवली में श्री मेडिकल स्टोर पर पालिका पार्षदों द्वारा स्वागत
राजस्थान प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष राखी गौतम जयपुर से कोटा निकलते हुए देवली में श्री मेडिकल स्टोर पर कुछ देर के लिए रुकी जहां पर पालिका उपाध्यक्ष सौरभ जिंदल वरिष्ठ पार्षद भीमराज जैन के नेतृत्व में पार्षदों द्वारा स्वागत किया गया
स्वागत करने वालों में वरिष्ठ पार्षद भीमराज जैन पालिका उपाध्यक्ष शौरभ जिन्दल ,रुखसार बानो ,भारती नन्द किशोर ,पार्षद सीता देवी,महेन्द्र बेखा, पंकज जैन पवन सिंघल सत्यनारायण शर्मा प्रताप विश्वास पार्षद सहित कई महिलाओ एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया