Norat Mal Nama
27-Sep-2024
देवली, उपखंड मुख्यालय से देवली गांव को जोड़ने वाली नेकचाल रोड के मरम्मत की मांग पर प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए क्षतिग्रस्त मार्ग को ठीक करवाने का आश्वासन दिया। 5 दिन से चल रहेअनशन को जूस पिलाकर समाप्त करवाया।
टोंक जिले के देवली में उपखंड मुख्यालय से देवली गांव को जोड़ने वाली नेकचाल रोड के मरम्मत की मांग पर शुक्रवार को प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए क्षतिग्रस्त मार्ग को ठीक करवाने का आश्वासन दिया।
इस दौरान अतिरिक्त कलेक्टर भूपेंद्र यादव, जिला प्रमुख सरोज बंसल एवं राधा चौधरी धरना स्थल पर पहुँचे और आमरण अनशन पर बैठे ग्रामीणों को जूस पिलाकर अनशन समाप्त करवाया। वही जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैया लाल चौधरी के निर्देश पर प्रशासन ने क्षतिग्रस्त मार्ग को ठीक करवाने का काम भी शुरू करवा दिया है।
उल्लेखनीय है कि विगत 5 वर्षों से देवली गांव नेकचाल रोड के क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीण परेशान है तथा आवागमन बाधित हो रहा था। इस संबंध में ग्रामीणों ने कई बार सरकार और प्रशासन को ज्ञापन भी दिए लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई इसको लेकर 5 दिन पूर्व ग्रामीण उपखंड मुख्यालय के बाहर आमरण अनशन पर बैठ गए। नेकचाल रोड़ ठीक करवाने की मांग को लेकर ग्रामीण जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैया लाल चौधरी से मिले तथा समाधान की मांग की। इस पर मंत्री ने जिला प्रशासन से बात कर समस्या समाधान के निर्देश दिए। शुक्रवार को अतिरिक्त कलेक्टर, जिला प्रमुख एवं राधा चौधरी पत्नी कन्हैया लाल चौधरी उपखंड मुख्यालय के बाहर आमरण अनशन कर रहे ग्रामीणों से मिले और समझाईश कर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। बाद में ग्रामीणों ने उनकी बात को मानकर अनशन समाप्त कर दिया। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री के निर्देश पर जिला प्रशासन ने क्षतिग्रस्त मार्ग को ठीक करवाने का कार्य शुरू करवा दिया है। इस दौरान पूर्व पालिका उपाध्यक्ष जितेंद्र चौधरी सहित कई लोग मौजूद रहे