Norat Mal Nama
28-Jan-2024
वार्षिक उत्सव एवं पारितोषिक वितरण समारोह संपन्न
शहीद सैनिक मोतीलाल मीणा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पोल्याडा का वार्षिक उत्सव मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राम राय मीणा एवं सरपंच श्रीमती सरिता मीना के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ ।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राम राय मीणा ने विद्यालय के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन अनुशासन और वार्षिक उत्सव में प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भरपूर सराहना करते हुए ग्राम वासियों से आवाहन किया कि वह विद्यालय के विकास में निरंतर सहयोग करते हुए विद्यालय से जुड़ाव रखें इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा विद्यालय में कृषि के साथ-साथ विज्ञान संकाय खोलने की मांग पर उन्होंने आश्वासन दिया की एमसी द्वारा प्रस्ताव भेजे जाने पर तुरंत ही वे उसे माननीय शिक्षा मंत्री और निर्देशक महोदय को अग्रेषित कर विज्ञान संकाय खुलवाने का प्रयास करेंगे । समारोह को संबोधित करते हुए सरपंच सरिता मीना ने विद्यालय विकास हेतु यथासंभव सहयोग का आश्वासन दिया ।
समारोह को विद्यालय के प्रधानाचार्य रवि कुमार मीणा, कैप्टन रंगलाल गुर्जर ,राजकीय महाविद्यालय देवली के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सुरेश मीणा आदि ने संबोधित विद्यालय में विज्ञान संकाय खोलने प्रार्थना स्थल निर्माण करवाने एवं विद्यालय विकास हेतु ग्रामीणों से अधिक से अधिक सहयोग करने की अपील की ।
इससे पूर्व विद्यालय के बालक, बालिकाओं ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
समरोह में अकादमिक क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं, खेल प्रतिभाओं, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्र-छात्राओं एवं गणतंत्र दिवस पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के अलावा विद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों एवं भामाशाहों का भी सम्मान किया गया । समारोह का मंच संचालन गिरिराज जोशी ने किया ।
समारोह में ग्राम पंचायत पोल्याड़ा के पूर्व सरपंच बाबूलाल मीणा, एसएमसी अध्यक्ष गुलाब शंकर मीणा, वरिष्ठ ग्राम जन प्रहलाद बलाई, धन्नालाल गुर्जर, भामाशाह एवं एम बी ईट उद्योग के निदेशक सूरजमल गुर्जर ,भामाशाह धीरज मलावत, ब्लॉक शिक्षा कार्यालय के संदर्भ व्यक्ति नसीर अहमद व्याख्याता लक्ष्मण मीणा जनकराज दुर्गा लाल जंबू जैन समेत सभी शिक्षक,विद्यालय के पूर्व छात्र नारायण गुर्जर ,अशोक गुर्जर, खुशबू गुर्जर, मीनाक्षी प्रजापत, सुनीता प्रजापत समेत सैकड़ो ग्राम वासी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। समझ में उपस्थित भामाशाहों एवं ग्रामीणों ने विद्यालय विकास हेतु लगभग ₹21000 का सहयोग किया ।