Norat Mal Nama
28-Jan-2025
हेलमेट मिला तो पहनाई माला और नहीं होने पर दिया पुष्प
देवली,राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह को लेकर मंगलवार को देवली में यातायात पुलिसकर्मियों ने लोगों से नियमों के पालन की समझाईश की। यहां लोगों को यातायात नियम पालन करने का महत्व बताया गया।
वही जो चालक हेलमेट पहनकर वाहन चलाते हुए निकले। उनका यातायात पुलिसकर्मियों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। यातायात प्रभारी गिरिराज जाट ने बताया कि सड़क सुरक्षा को लेकर शहर के जयपुर चुंगी नाका पर लोगों से समझाईश की गई। उन्होंने कि इस दौरान कई चालक बिना हेलमेट के जा रहे थे। जिन्हें रोक कर पुष्प दिया गया और हेलमेट लगाने का आग्रह किया। इसके अलावा शराब पीकर वाहन नहीं चलाने की बात कही। फोर व्हीलर चालकों को पुष्प देकर सीट बेल्ट लगाने के लिए कहा गया। इसी तरह जो चालक हेलमेट पहनकर गुजर रहे थे। उनका प्रोत्साहन करने के लिए यातायात पुलिसकर्मियों ने माला पहनकर अभिनंदन किया। इस दौरान राह गुजर रहे लोगों को यातायात नियमों के पालन की बात कही गई। समझाईश के दौरान पुलिसकर्मी ओमप्रकाश टेपण, होमगार्ड दुर्गालाल समेत मौजूद थे।