Norat Mal Nama
28-Jan-2025
ग्राम पंचायत के लिए कलक्टर से गुहार
देवली ,सिरोही ग्राम पंचायत बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार को टोंक पहुंचकर जिला कलक्टर डॉ. सौम्या झा को ज्ञापन सौपा और पंचायत बनाने का आग्रह किया।
ज्ञापन में बताया कि सिरोही गांव की भौगोलिक स्थिति ग्राम पंचायत बनाने के लिए अनुकूल है। ग्रामीणों ने बताया कि सारदड़ा, सेंधियावास, एवं कुशालपुरा के गांव की सहमति है। सभी ग्रामीण चाहते हैं कि जिन्हें मिलाकर एक नई ग्राम पंचायत बनाई जानी चाहिए। वही ग्राम पंचायत मुख्यालय के लिए सिरोही एकदम उपयुक्त है। ग्राम पंचायत बनने से सिरोही समेत आसपास के गांव के लोगों को सुविधा होगी।