Breaking News
Sunday, 22-Dec-2024
Khabr Nama Rajasthan

Office Address

नोरत मल नामा देवली,टोंक राजस्थान
304804

Phone Number

+91 92148 31871

देवली, रेगर महासभा ने जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह में 700 प्रतिभाओं व 16 भामाशाहों का किया सम्मान

Norat Mal Nama 28-Oct-2024
देवली, रेगर महासभा ने जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह में 700 प्रतिभाओं व 16 भामाशाहों का किया सम्मान टोंक जिले के देवली में अखिल भारतीय रैगर महासभा टोंक के तत्वावधान में रविवार को जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवली में आयोजित किया गया। रैगर महासभा की ओर से जिले में शिक्षा के साथ ही खेलकूद व अन्य सामाजिक क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने वाले 700 से अधिक प्रतिभाओं व 16 भामाशाहों को सम्मानित किया गया। रैगर महासभा जिलाध्यक्ष शंकर लाल हाथीवाल ने बताया कि बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की तस्वीर पर दीप प्रज्जवलित व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि निवाई विधायक रामसहाय वर्मा ने कहा कि प्रतिभाएं परिचय की मोहताज नहीं होती। प्रतिभाएं पानी की तरह होती है जो अपना रास्ता खुद बना लेती है। समारोह में समाज की बालिकाओं ने शिक्षाप्रद गानों पर नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। कच्छी घोड़ी नृत्य लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र रहा। समाज की ओर से आदर्श आचार संहिता की पालना में जगह-जगह रंगोली बनाकर 13 नवम्बर को अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की गई। समारोह में सेवानिवृत्त आईएएस रामनिवास मोरलिया, महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एसके मोहनपुरिया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बाबूलाल वर्मा, सीआरपीएफ मांडेडा मनोज कुमार, भामाशाह उमराव मल बांसीवाल व अतिरिक्त जिला न्यायाधीश दिनेश चंद जलुथरिया उपस्थित रहे। इस दौरान कार्यक्रम में युवा जिलाध्यक्ष बुद्धिप्रकाश दबकिया, महिला जिलाध्यक्ष शंकुलता वर्मा, उपसभापति बजरंग लाल वर्मा, डॉ धर्मेंद्र वर्मा , ओमप्रकाश धवलपुरिया, रामभज वर्मा, जयनारायण वर्मा, मास्टर मदनलाल वर्मा, मीडिया प्रभारी चेतन वर्मा, नरेन्द्र फुलवारियां, यादवराय वर्मा, जयप्रकाश देवतवाल,हरिराम बडीवाल, कमलेश वर्मा सहित जयपुर, कोटा, बूंदी, भीलवाड़ा, अजमेर आदि जिलों से समाज के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।

Previous News

Top News