Norat Mal Nama
28-Oct-2024
देवली,आतिशबाजी फेकने व हुड़दंग मचाने वालों पर होगी कार्रवाई स्थानीय पुलिस थाने में सोमवार को उपखंड अधिकारी मनोज कुमार मीणा एवं पुलिस वृत्त अधिकारी रामसिंह की मौजूदगी में आगामी दीपावली के त्यौहार पर समुचित कानून व्यवस्था को लेकर सीएलजी बैठक आयोजित हुई।
थाना प्रभारी राजकुमार नायक ने बताया कि बैठक में उपखंड अधिकारी व पुलिस वृत्त अधिकारी ने दीपावली के स्थानीय परंपराओं की जानकारी ली। वहीं आगामी त्यौहार को शांतिपूर्वक संपन्न करवाने को लेकर सीएलजी सदस्यों से चर्चा की। बैठक के दौरान सामने आया कि गोवर्धन पूजा के दिन देवली शहर के कई स्थानों पर गलत तरीके से आतिशबाजी फेकने व हुड़दंग मचाने की परंपरा चली आ रही है। ऐसे में पुलिस अधिकारियों ने इन लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया। साथ ही त्यौहार के दौरान शहर में पुलिस गश्त व कानून व्यवस्था को लेकर भी चर्चा हुई। बैठक में देवली नगर पालिका ईओ सुरेश कुमार मीणा समेत सीएलजी सदस्य मौजूद थे।