Norat Mal Nama
28-Feb-2024
देवली,जोधाणा बस एवं कार सर्विस ट्रैवल्स के मलिक गोविंद बना ने पर्स लौटाकर ईमानदारी का दिया परिचय
गोविंद बना टूर एंड ट्रेवल्स का कार्य करते हैं वह जयपुर से वापस आ रहे थे रास्ते में बिलवा के पास एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने हाथ दिया जिनको टोंक जाना था गोविंद बना ने उन्हें अपने फोर व्हीलर वाहन में बिठा लिया यात्री टोंक उतर गया बाद में बना जब गाड़ी घर पर खड़ी करी तो गाड़ी में पर्स दिखा पर्स को देखकर उसमें उन्होंने मलिक का नाम पर ढूंढने की कोशिश की जिसमें उन्हें मलिक का एक पहचान पत्र मिला पर्स में करीब ₹10,000 से ज्यादा की नगद राशी थी एवं उनके डॉक्यूमेंट थे लेकिन फोन नंबर नहीं थे गोविंद बनाने अपने ईमानदारी का परिचय देते हैं उनके गांव में किसी से व्हाट्सएप कर उनके फों नंबर मालूम किया जिसमें पर्स मलिक का नाम बद्रीलाल मीणा निवासी ढिकोलिया तहसील उनियारा जिला टोंक का रहने वाला निकाला बना ने पर्स मलिक को देवली बस स्टैंड बुलाकर गोविंद बना ने उनका पर्स लौटा कर ईमानदारी का परिचय दिया इस अवसर पर समाजसेवी लोकेश कुमार सेन, शिव भगवान पाठक भी मौजूद थे पर्स के मालिक अपना पर्स पाकर खुश हुआ वह गोविंद बन्ना को धन्यवाद दिया