Norat Mal Nama
28-Apr-2024
अकाउंटिंग एवम टैक्सेशन के क्षेत्र मै अग्रीम सस्थान
कौशलाम व टैक्स4इंडिया ने आज अपनी देवली फ्रेंचाइज का शुभारंभ किया इस मौके पर सीईओ एंड फाउंडर सुभाष गुर्जर, आजाद शर्मा पंकज खत्री एवम फ्रेंचाइजी ऑनर दीप्ति एवम आकाश के अलावा शहर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। कार्यालय का शुभारंभ कमला देवी कंछल , द्वारका प्रसाद सिंहल एवम लक्ष्मी कंछल ने फीता काट कर किया ।
टैक्स4इंडिया का उद्देश छोटे गांव एवम कस्बों में व्यापारियों को एक ही छत के नीचे सारी अकाउंटिंग सीरिविसेज उचित दरों पर जैसे ITR GST REGISTRATION MSME REGISTRATION BRN REGISTRATION PAN CARD FASAI और भी सारी अकाउंटिंग सर्विसेज।
कौशलम्म से अकाउंट्स कोर्सेज जैसे tally certified accountants GST INCOME TAX और बहुत कुछ
कौशलम का उद्देश छोटे गांव एवम कस्बों मैं रोजगार उपलब्ध कराना।
देवली फ्रेंचाइज के शुभारंभ से यहां के छोटे व्यापारियों और विद्यार्थी यों मैं खुशी का माहोल हैं ।