Norat Mal Nama
28-Jul-2023
देवली पुलिस थाने में कार्यरत कॉन्स्टेबल और आसूचना अधिकारी की बीती रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ।
पुलिस ने बताया कि मृतक पुलिसकर्मी हंसराज जाट (35) पुत्र पोखरलाल मेहंदवास के दखिया के करीमपुरा का रहने वाला है। पुलिसकर्मी हंसराज विभागीय काम से बाइक से गुरुवार रात टोंक मार्ग की ओर जा रहा थे। इस बीच पोल्याड़ा पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर यह हादसा हो गया। अज्ञात वाहन की टक्कर से हंसराज बाइक समेत सड़क पर गिर गया। हादसे की सूचना पर पहुंची दूनी थाना पुलिस ने हंसराज को देवली अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को देवली अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया ।सूचना पर देर रात पुलिस उपाधीक्षक सुरेश कुमार, थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद, दूनी थाना प्रभारी समेत स्टाफ का पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और हंसराज को यहां देवली लेकर आए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। देर रात पुलिस ने उनके परिजनों को भी सूचना दे दी।