Norat Mal Nama
28-Aug-2023
देवली उपखंड के विजयगड़ गांव में कांग्रेस नेता मुकेश मीना ने डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया
देवली से भव्य काफिले के साथ मुकेश मीणा विजयगढ़ पहुंचे जगह-जगह उनका भव्य स्वागत किया गया बंथली दूनी विजयगढ़ संथली कई मार्गों पर उनका स्वागत किया गया ।
मुकेश मीणा ने अभी हाल ही में कांग्रेस की ओर से देवली उनियारा विधानसभा में टिकट के लिए आवेदन किया है
क्षेत्र में स्थानीय प्रत्याशी की मांग भी तेज हो रही है
गांव गांव ढाणी ढाणी में उनके समर्थकों द्वारा भव्य स्वागत और सत्कार किया जा रहा है देवली उनियारा विधानसभा के वीडियो वायरल द्वारा लगातार उठाई जारी स्थानीय की मांग भी मुकेश मीणा के समर्थन में आती दिख रही है स्थानीय होने के साथ ही लगातार क्षेत्र में दौरा अब कांग्रेस पार्टी के लिए एक नया चेहरा उभर के सामने आया।