Norat Mal Nama
28-Sep-2024
देवली, अग्रसेन जयंती के अवसर पर शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। इसमें समाज के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यहां 76 यूनिट रक्त एकत्र किया।
श्री अग्रवाल पंचायत संस्था देवली के तत्वाधान में इस वर्ष भी श्री अग्रवंश शिरोमणि महाराजा श्रीअग्रसेन की जयंती से मनाई जाएगी। इसे लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं।
समाज के मीडिया प्रभारी आकाश कंछल ने बताया कि महोत्सव के तहत शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। इसमें समाज के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यहां 76 यूनिट रक्त एकत्र किया। रक्तदान के लिए केशव ब्लड बैंक देवली की टीम उपस्थित थी। इससे पहले शिविर की शुरुआत संस्था के संरक्षक बृजकिशोर गोयल के मुख्यतिथ्य में आयोजित हुआ। इसी श्रंखला में 29 सितंबर को समाज की ओर से वाहन रैली व श्रीअग्रसेन मेले का आयोजन किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में विनोद गोयल, पार्षद पवन सिंहल, प्रमोद मंगल, दीपक गर्ग, सौरभ गोयल, राहुल गर्ग, पुनीत जिंदल आदि ने सहयोग किया। सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र भी दिए गए।