Norat Mal Nama
29-Oct-2024
आतिशबाजी फेकने की गलत परंपरा को मिलकर रोके समाज
देवली,पुलिस अधिकारियों ने की समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों से बातचीत कर शहर में हर वर्ष गोवर्धन पूजन की रात चल रही एक दूसरे पर आतिशबाजी फेंकने की गलत परंपरा की रोकथाम को लेकर मंगलवार को देवली डीएसपी रामसिंह व थाना प्रभारी राजकुमार नायक ने विभिन्न वर्ग व आयु के लोगों से बातचीत की और समझाया।
लोगों को समझने के उद्देश्य से शहर के तेली मोहल्ला स्थित धर्मशाला में एक बैठक हुई। जिसमें डीएसपी रामसिंह एवं थाना प्रभारी राजकुमार नायक ने लोगों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों की ओर से यह विकृति शुरू की गई है। मनोरंजन का यह रूप यह जानलेवा है। जिससे कभी भी अप्रिय घटना हो सकती है। इस परंपरा से किसी का भला नहीं होने वाला है। पिछले कुछ वर्षों में भी इस तरह की अप्रिय घटनाएं हुई है। लिहाजा कोई भी गलत परंपरा चले तो उसे मिलकर रोकना बेहद जरूरी है। जिससे कि समाज को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हो। देवली डीएसपी एवं थाना प्रभारी ने इस परंपरा के दुष्परिणामों से लोगों को अवगत कराया। साथ ही हुड़दंग करने वाले लोगों पर किस तरह की कानूनी कार्रवाई हो सकती है, इसकी भी जानकारी दी। विशेष रूप से 18 से 24 वर्ष की आयु तक के बच्चों को चिन्हित कर समझाया गया। इसके अलावा आमजन से भी इस परंपरा को रोकथाम करने के सुझाव लिए।