Norat Mal Nama
29-Oct-2024
बाइक सवार दो जनों से गांजा एवं डोडा चूरा बरामद
दूनी,पुलिस सर्कल की दूनी थाना पुलिस ने सोमवार को वाहनों की चेकिंग के दौरान दो जनों से अवैध गांजा व डोडा चूरा बरामद किया है।
थाना प्रभारी दूनी हेमंत जनागल के अनुसार थाना पुलिस ने डीएसटी टीम की मदद से राजमहल से भगवानपुरा कच्चे मार्ग पर गश्त के दौरान एवं अवैध कार्य की चेकिंग को लेकर बाइक सवार दो जनों को रोका। जिनके पास 398.6 ग्राम गांजा व 552.6 ग्राम डोडा चूरा बरामद हुआ। साथ ही खरीद फरोख्त की राशि 2 हजार 570 रुपए व बाइक जब्त कर ली गई। पुलिस ने मामले में बाइक चालक खेमराज मीणा पुत्र रतिराम मीणा निवासी ककोड़िया एवं कैलाश चंद्र पुत्र नाथूलाल माली निवासी भगवानपुरा थाना दूनी को गिरफ्तार किया है। वही मामले की जांच थाना प्रभारी घाड़ को दी गई है।