Breaking News
Sunday, 22-Dec-2024
Khabr Nama Rajasthan

Office Address

नोरत मल नामा देवली,टोंक राजस्थान
304804

Phone Number

+91 92148 31871

देवली,भगवान धनवन्तरि जयन्ति के शुभ अवसर पर स्थानीय आयुर्वेद चिकित्सालय में पण्डित अशोक शर्मा एवं पं. पवन गौत्तम के मंत्रोच्चार के साथ भगवान धनवन्तरि की पूजा अर्चना की गई एवं सभी देशवासियों

Norat Mal Nama 29-Oct-2024
देवली,भगवान धनवन्तरि जयन्ति के शुभ अवसर पर स्थानीय आयुर्वेद चिकित्सालय में पण्डित अशोक शर्मा एवं पं. पवन गौत्तम के मंत्रोच्चार के साथ भगवान धनवन्तरि की पूजा अर्चना की गई एवं सभी देशवासियों के निरोग और दीर्घायु की कामना की गई। साथ ही आयुर्वेद विभाग द्वारा दिनांक 22.10.2024 से आज दिनांक 29.10.2024 तक मनाये जा रहे "आरोग्य सप्ताह" का आज आयुर्वेद दिवस के रूप में समापन किया गया। इस दौरान जागरूकता व्याख्यान, प्रकृति परीक्षण, निदान व उपचार शिविर एवं "मैं आयुर्वेद का समर्थन करता हूँ" सैल्फी अभियान चलाया गया। उक्त कार्यक्रम में आयुर्वेद विभाग के डॉ. पी.एल. जांगिड़, वरिष्ठ कम्पाउण्डर हीरालाल बैरवा, मनोज कुमार, संतोष मीणा, जितेन्द्र सिंह (योग प्रशिक्षक), यूनानी विभाग के वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. मोहम्मद रोशन, कनिष्ठ कम्पाउण्डर रामनिवास सैन, साधना मेघवंशी, एवं नगर के स्वयंसेवी संगठनों, सामाजिक संगठनों में शिखरचन्द जी जैन, राजेन्द्र कुमार जी शर्मा, राजेन्द्र जी जिन्दल, घीसालाल जी टेलर, निरंजनलाल जी टेलर, बलदेव जी शर्मा, मंजू शर्मा, सत्यनारायण सेन, पदमचन्द जी जैन, सीताराम जी बारेठ, सहित जनसेवा समिति, पेंशनर समाज एवं मानव सेवा संकल्प संस्थान के सदस्यों सहित शहर के कई गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में शामिल हुए।

Previous News

Top News