Breaking News
Monday, 06-Jan-2025
Khabr Nama Rajasthan

Office Address

नोरत मल नामा देवली,टोंक राजस्थान
304804

Phone Number

+91 92148 31871

देवली ,शहर के पटेल नगर निवासी डॉ. कविता मीणा पत्नी अशोक मीणा ने हाल ही में घोषित हुए मेडिकल ऑफिसर डेंटल में एसटी कैटेगरी में पूरे राजस्थान में फर्स्ट रैंक प्राप्त की है।

Norat Mal Nama 29-Dec-2024
डॉ. कविता को एसटी केटेगरी में मिली फर्स्ट रैंक देवली ,शहर के पटेल नगर निवासी डॉ. कविता मीणा पत्नी अशोक मीणा ने हाल ही में घोषित हुए मेडिकल ऑफिसर डेंटल में एसटी कैटेगरी में पूरे राजस्थान में फर्स्ट रैंक प्राप्त की है। जानकारी के अनुसार डॉ. कविता पत्नी अशोक मीणा ने मेडिकल ऑफिसर डेंटल में कॉमन लिस्ट में 68 वीं रैंक प्राप्त की है। जबकि एसटी कैटेगरी में कविता को पूरे राजस्थान में फर्स्ट रैंक मिली है। कविता ने हाल ही में जिला अस्पताल केकड़ी में जॉइनिंग की है। उनके पति अशोक मीणा निवासी अजमेर यूपी के गोवर्धनजी में केनरा बैंक के प्रबंधक है। अशोक मीणा ने बताया कि डॉ. कविता ने गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज जयपुर से एमडीएस किया है। उसमें भी कविता ने वर्ष 2018 में पहली रैंक प्राप्त की थी। जबकि कविता के भाई योगेश कुमार मीणा तमिलनाडु के कोडाईकनाल में डीएफओ है। कविता ने अपनी सफलता का श्रेय पति अशोक मीणा को दिया, जिन्होंने लगातार उन्हें मोटिवेट किया। इसके अलावा उन्होंने अपने पिता मदनलाल, माता सुशीला देवी के मार्गदर्शन को भी दिया है। गौरतलब है कि मदन लाल मीणा इंडियन नेवी और मर्चेंट नेवी सेवानिवृत्त है।

Previous News

Top News