Breaking News
Sunday, 22-Dec-2024
Khabr Nama Rajasthan

Office Address

नोरत मल नामा देवली,टोंक राजस्थान
304804

Phone Number

+91 92148 31871

देवली,लायंस परिवार देवली की ओर से आगामी 6 मार्च को नि:शुल्क नेत्र जांच व मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर तथा चिकित्सा परामर्श शिविर आयोजित होगा।

Norat Mal Nama 29-Feb-2024
नि:शुल्क नेत्र जांच व मोतियाबिंद ऑपरेशन तथा चिकित्सा परामर्श शिविर 6 मार्च को देवली,लायंस परिवार देवली की ओर से आगामी 6 मार्च को नि:शुल्क नेत्र जांच व मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर तथा चिकित्सा परामर्श शिविर आयोजित होगा। शिविर से जुड़े डॉ. महेश जिंदल ने बताया कि यह शिविर लायंस डीसी जैन की पुण्य स्मृति में आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान 6 मार्च को डीडी नेत्र सेवा फाउंडेशन के सहयोग से नि:शुल्क नेत्र जांच व मोतियाबिंद आपरेशन शिविर आयोजित होगा। इसमें नेत्र रोगियों की जांच कर ऑपरेशन के लिए रोगियों का चयन किया जाएगा। इसी तरह जयपुर के शेल्बी हॉस्पिटल के विशेषज्ञों की ओर से रोगियों की जांच कर परामर्श दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित मीणा, कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. दिनेश गुप्ता, मेरुदंड, रीड की हड्डी विशेषज्ञ डॉ. जलज मीणा, गैस्ट्रोलॉजी डॉ. निरंजन सिंह, स्नायु व तंत्रिका विशेषज्ञ सुनील कुमार पाबरी तथा नेफ्रोलॉजी के डॉ. कपिल शर्मा रोगियों की जांच कर निशुल्क परामर्श देंगे। शिविर सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक जगदीश धाम देवली में लगेगा। यहां आने वाले रोगियों को अपना आधार कार्ड, पहचान पत्र, फोटो, मोबाइल नं तथा पुरानी जाँच रिपोर्ट साथ लानी होगी।

Previous News

Top News