Norat Mal Nama
29-Jun-2024
देवली,26 किलो डोडा चूरा जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार
समीप की हनुमान नगर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी पर कार्रवाई की है।
यहां पुलिस ने वाहनों की चेकिंग के दौरान अवैध डोडा चूरा बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। शाहपुरा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के मीडिया प्रकोष्ठ के अनुसार यह कार्रवाई हनुमान नगर थाना प्रभारी समेत पुलिसकर्मियों की अगुवाई में चिंताहरण बालाजी तिराहे के समीप की गई। इस दौरान पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दरमियान आई एक बोलेरो पिकअप को पुलिस ने रोका तथा जांच किए जाने पर इसमें डोडा चुरा के दो कट्टे बरामद हुए। इन कट्टो का वजन करीब 26 किलोग्राम पाया गया। पुलिस ने मामले में सुभाष बिश्नोई पुत्र भंवरलाल बिश्नोई निवासी गंगावास थाना मंडली जिला बालोतरा को गिरफ्तार किया है। वही पिकअप को जब्त किया गया है। प्रकरण में अनुसंधान जारी है।