Norat Mal Nama
29-Jun-2024
देवली,मुनि ने लाइफ मैनेजमेंट और खुशहाल जीवन के गुर सिखाए पार्श्वनाथ धर्मशाला में विराजमान मुनि आदित्य सागर ने युवक-युवतियों को लाइफ मैनेजमेंट एवं जिंदगी को खुश रखने के गुर सिखाएं।
युवा परिषद ब्लॉक देवली के प्रवक्ता विकास टोरडी ने बताया कि मुनि ने मुख्य सूत्र जीवन को व्यवस्थित व खुशहाल रखने के बारें में बताया। इस दौरान मुनि ने स्पीच मैनेजमेंट के तहत बताया कि बात करते वक्त हमें अपने सुंदर शब्दों का करना चाहिए, जो की सामने वाले के लिए आकर्षित हो ना की सामने वाले को किसी प्रकार से कष्ट पहुंचाए। किसी बात को हम बेहतरीन शब्दों से कह सके तो सामने वाला अपने आप अपनी तरफ आकर्षित हो जाएगा ओर वही शब्दो का चयन खराब होगा या कहने का तरीका गलत होगा तो सामने वाला कितना ही अपना हो वह ना तो हमे सम्मान देगा कर न ही हमारी महत्वता होगी। इस दौरान मुनि ने डिसीजन मेकिंग, टारगेट मैनेजमेंट, बैलेंस मैनेजमेंट, अर्जन-विसर्जन, नियत के बारे में बताया। अंतिम दौर में मुनि ने बताया कि हमे जिंदगी को खुशहाल बनाने व व्यवस्थित रखने के लिए सदैव अपनी नियत अच्छी रखनी चाहिए, अगर नियत हमारी अच्छी है तो हमारा भविष्य सुधर जाएगा। यदि नियत ही सही नही तो भव-भव बिगड़ जाते है।
इस अधिवेशन में सैकड़ों युवक-युवतियों व महिला पुरुषों ने भाग लिया।