Breaking News
Sunday, 22-Dec-2024
Khabr Nama Rajasthan

Office Address

नोरत मल नामा देवली,टोंक राजस्थान
304804

Phone Number

+91 92148 31871

देवली,ममता सर्कल के राजा का धूमधाम से किया विसर्जन* गणेश महोत्सव का समापन, पवन सूत हनुमान अखाड़ा के पहलवानों ने दिखाए करतब

Norat Mal Nama 29-Sep-2023
देवली,ममता सर्कल के राजा का धूमधाम से किया विसर्जन* गणेश महोत्सव का समापन, पवन सूत हनुमान अखाड़ा के पहलवानों ने दिखाए करतब देवली पिछले 10 दिनों से चल रहे गणेश महोत्सव के दौरान शहर के बीच स्थित ममता सर्किल पर पंडाल में रखे हुई गणेश प्रतिमा को धूमधाम से देर में शाम बोरडा गणेश स्थित बनास नदी के पावन तट पर वित्सर्जित किया गया ।जानकारी देते हुए समिति से जुड़े हुए सत्यनारायण साहू में बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी देवली शहर की सदर बाजार ,अग्रसेन बाजार ,कीर मोहल्ला, बंगाली कॉलोनी एवं सब्जी मंडी एरिया के लोगों द्वारा ममता सर्किल पर गणेश महोत्सव मनाया गया जिसके चलते अनंत चतुर्दशी के मौके पर गुरूवार को समापन हुआ। गणपति बप्पा मोरिया, अगले बरस तू जल्दी आना, के नारों के बीच शहर के समीप बोरडा स्थित बनास नदी के किनारे पर गणपति विसर्जन किया। इसे देखने के लिए आस्था, श्रद्धा एवं विश्वास का जनसैलाब उमड़ पड़ा। ढोल-नगाड़ों के साथ शोभायात्रा निकालकर गणपति की प्रतिमा को बनास नदी में विसर्जित किया गया। देवली में अनंत चतुर्दशी पर गणपति के कार्यक्रमों की धूम रही। बड़ी संख्या में लोगों ने गणेश चतुर्थी को ममता सर्किल पांडाल में भगवान गणेश को विराजमान कर नियमित रूप से पूजा-अर्चना कर विराजमान किया था। लगातार 10 दिनों तक नित दिन नए-नए आयोजन किए गए गुरुवार को बड़ी संख्या मे जिसमें स्थानीय व्यापारियों सहित ओमप्रकाश गर्ग ,नवल ग्वाल ,मदन ग्वाला ,सोनू ग्वाला, छोटू मेघवंशी, अरविंद ग्वाला ,शिवराज मीणा, बाबूलाल मीणा, अनुराग गर्ग ,आशीष गर्ग, संदीप प्रजापत, सतीश ग्वाला सहित कई कार्यकर्ताओं ने शामिल होकर धूमधाम से गणपति को विदा किया साथ ही ममता सर्कल स्थित रखी हुई श्री गणेश की मूर्ति को गुरूवार को धूमधाम से विदा किया गया, देर शाम हुए आयोजन में शहर के पवनसुत हनुमान अखाड़ा के पढौ ने मुख्य मार्ग से होती हुई शोभायात्रा में अपने करतब दिखाते हुए लोगों को दांतो तले उंगली चबाने पर मजबूर कर दिया

Previous News

Top News