Norat Mal Nama
29-Sep-2023
देवली,आगामी विधान सभा चुनावों के मध्यनजर रखते हये शान्ति व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस थाना देवली एंव रेपिड एक्शन फोर्स (R.A.F) की 83 बटालियन द्वारा कस्बा देवली में संयुक्त फ्लेग मार्च निकाला गया।
राजर्षि राज पुलिस अधीक्षक टोंक के आदेशानुसार व पुष्पेन्द्र सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मालपुरा, सुरेश कुमार पुलिस उप अधीक्षक देवली के निर्देशानुसार मन थानाधिकारी भंवरलाल पु. नि. एवं रेपिड एक्शन फोर्स (R.A.F) की 83 बटालियन के सहायक कमाण्डेंट श्रीराम शर्मा के नेतृत्व में कस्बा देवली के मुख्य बाजार मार्गो एवं संवेदनशील क्षेत्रों में फ़्लेग मार्च निकाला गया ।
रूट चार्ट - फलेग मार्च थाना देवली से रवाना होकर छतरी चौराहा, ममता सर्किल, अम्बेडर सर्किल, जामा मस्जिद, चर्च रोड, सीआईएसएफ गेट, पहलवानजी मजार, बस स्टेण्ड, देवली, थाना देवली तक फलेग मार्च किया गया ।
उद्देश्य - आगामी विधान सभा चुनावों में आवश्यकता होने पर अविलम्ब मौके पर - पहुंचा जा सके ।