Norat Mal Nama
03-Jan-2024
देवली,विकसित भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत समीक्षा बैठक आयोजित
देवली, 03.01.2024। भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं एवं इनके प्रभावी क्रियान्वयन की जानकारी आमजन तक पहुंचाने, योजनाओं के अन्तर्गत प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचाने हेतु दिनांक 11.01.2024 को नगरपालिका देवली में शिविर का आयोजन किया जावेगा। इस संबंध में दुर्गा प्रसाद मीणा, उपखण्ड अधिकारी , देवली की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में उपखण्ड अधिकारी, देवली द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित शिविरों का रिव्यू किया गया तथा आगामी दिवसों में होने वाले शिविरों के संबंध में सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देश प्रदान किये गये। उक्त बैठक में छगनलाल यादव अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका देवली, पवन शर्मा अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका दूनी, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी, राम राय मीणा बी.ई.ई.ओ., रमेश चन्द मीणा प्रधानाचार्य रा.उ.मा.वि. देवली, सहायक अभियन्ता जयपुर वितरण निगम लिमिटेड, भागीरथ मीणा प्रोग्रामर डी.ओ.आई.टी., चन्द्रप्रकाश चौधरी कष्ठि अभियन्ता नगरपालिका देवली, आशीष खण्डेलवाल सहायक लेखाधिकारी नगरपालिका देवली सहित विभिन्न ब्लॉक स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।