Norat Mal Nama
03-Feb-2024
*शिव पब्लिक शिक्षा समिति में एसडीआरएफ की टीम ने दिया प्रशिक्षण*
आज शिव पब्लिक शिक्षा समिति सरोली मोड़ में एसडीआरएफ की कंपनी अजमेर राजस्थान द्वारा सरोली मोड़ के छात्रों को प्राकृतिक आपदा जिसे बाढ़ अकाल भूकंप की स्थिति में हम एक दूसरे की मदद कर जनहानी रोक सकते हैं का प्रयोग प्रक्रिया कर छात्रों को समझाया एसडीआरएफ की टीम से टीम प्रभारी बजरंग लाल जी रतिराम जी एवं टीम के सदस्यों राजेंद्र जी मुकेश जी गोविंद नारायण जी भरत लाल जी रवि कुमार जी चौथमल जी रामलाल जी आदि ने छात्रों को कई प्रकार की जानकारियां प्रदान की एवं छात्रों को सीपीआर प्रक्रिया के बारे में पूर्ण जानकारी देकर हृदयाघात होने पर प्राथमिक उपचार देना पीड़ित को प्राथमिक उपचार देना खून बहने को रोकने के बारे में बताया एवं छात्रों के दैनिक जीवन में यह सभी जानकारी किस प्रकार उपयोगी है इस बारे में जानकारी दी उक्त अवसर पर प्रबंध निदेशक पवन माहेश्वरी भंवर लाल गुर्जर गोविंद नारायण शर्मा शकुंतला जैन अनिल शर्मा मुकेश गुर्जर रमेश शेरवाल ऋषिपाल गुर्जर धीरज शर्मा आदि उपस्थित रहे