Norat Mal Nama
03-Jan-2025
बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई
देवली ,शहर के जनता कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने गत दिनों हुई अपनी बाइक चोरी की शुक्रवार को देवली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार यह रिपोर्ट संजय शर्मा पुत्र गोविंद कुमार शर्मा ने दर्ज कराई। इसमें बताया कि गत 28 दिसंबर को वह अपने परिचित के आयोजित कार्यक्रम विवेकानंद कॉलोनी स्थित नामदेव धर्मशाला में गए। जहां उन्होंने शाम 4:30 बजे अपनी बाइक धर्मशाला के बाहर खड़ी की और लॉक लगाकर भीतर चले गए। वहीं शाम रात 7 बजे बाहर लौटे तो उनकी बाइक गायब थी। जिसे अज्ञात व्यक्ति चुराकर ले गया। पीड़ित ने बताया कि यह बाइक उनकी पत्नी अंजू शर्मा के नाम से रजिस्टर्ड है। जिसे ढूंढने की उन्होंने हर जगह कोशिश कर ली। लेकिन बाइक का पता नहीं लगा। वही सीसीटीवी में एक संदिग्ध बाइक को चुराता हुआ नजर आ रहा है।