Norat Mal Nama
03-Jan-2025
“दिव्य ज्योति कलश रथ” यात्रा का स्वागत किया
देवली,अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित दिव्य ज्योति कलश रथ यात्रा का गुरुवार शाम कुंचलवाड़ा कलाँ में आगमन हुआ।
दरअसल पं श्रीराम शर्मा आचार्य व वंदनीया माताजी भगवती देवी की तपस्याओ की दिव्य ऊर्जा को रथ में स्थापित कर पूरे देश में ज्योति कलश रथ यात्रा निकाली जा रही है। गत 30 दिसंबर से 6 जनवरी तक जहाजपुर तहसील के सभी गाँवो में दिव्य ज्योति कलश यात्रा पहुंच रही है। गुरुवार शाम कुंचलवाड़ा में दिव्य ज्योति कलश यात्रा के पहुँचने पर मां बीजासन गौशाला कुंचलवाड़ा कला कमेटी व श्रद्धालुओं द्वारा गोशाला में पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। वहीं दिव्य ज्योति का पूजन अर्चन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। यात्रा को बाइक रैली के रूप में कुंचलवाड़ा में भ्रमण करवाया गया। लोगों ने ज्योति कलश का पूजन अर्चन किया। वही शाम 7 बजे दीपयज्ञ कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें श्रद्धालुओं ने दीपक की थाली सजाई।
दूसरे दिन शुक्रवार को सुबह रथ यात्रा हनुमान नगर पहुँची। हनुमान नगरवासियों ने यात्रा का पुष्पवर्षा कर स्वागत कर दिव्य ज्योति कलश के दर्शन का लाभ प्राप्त किया।