Norat Mal Nama
03-Jan-2025
देवली ,अंबेडकर विचार मंच विकास समिति देवली की बैठक आयोजित हुई।सम्मान व नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह 6 को
इसमें आगामी 6 जनवरी को सभी सदस्यों का सम्मान समारोह व नववर्ष स्नेह मिलन कार्यक्रम रखने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर पर 6 जनवरी सुबह 11 बजे से बाबा मंडी मीणा धर्मशाला देवली में यह कार्यक्रम आयोजित होगा। यहां पर देवली व आसपास क्षेत्र से जुड़े हुए सभी सदस्यों का सम्मान किया जाएगा। वहीं आगामी वर्ष के लिए कार्य योजना तैयार की जाएगी। यह जानकारी मंच अध्यक्ष राज बहादुर रैगर ने दी।