Breaking News
Friday, 04-Apr-2025
Khabr Nama Rajasthan

Office Address

नोरत मल नामा देवली,टोंक राजस्थान
304804

Phone Number

+91 92148 31871

देवली,एसडीओ की दबंगई के विरोध में डॉक्टर्स ने कार्य बहिष्कार किया

Norat Mal Nama 03-Feb-2025
देवली,एसडीओ की दबंगई के विरोध में डॉक्टर्स ने कार्य बहिष्कार किया देवली ,बाड़मेर के सेवड़ा उपखंड अधिकारी की ओर से वहां के चिकित्सक को धमकाने एवं अमर्यादित भाषा प्रयोग करने की घटना के विरोध में सोमवार को राजकीय उप जिला चिकित्सालय देवली में डॉक्टर्स ने कार्य बहिष्कार कर विरोध व्यक्त किया। चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. राजकुमार गुप्ता ने बताया कि गत एक फरवरी को सेवड़ा के उपखंड अधिकारी ने अपना दायित्व निभा रहे डॉक्टर रामस्वरूप को धमकाया और उनके साथ अमर्यादित भाषा का उपयोग किया। इसके अलावा रोगियों के उपचार में भी बाधा उत्पन्न की। वहीं चिकित्सक रामस्वरूप को पुलिस से पकड़वाने की धमकी दी। जिसे चिकित्सा समुदाय में नाराजगी है। घटना के विरोध में सोमवार को देवली में सभी चिकित्सकों ने सुबह 9 से 11 बजे तक उप जिला चिकित्सालय में 2 घंटे कार्य का बहिष्कार रखा। वही उपखंड अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। गुप्ता ने बताया कि कार्रवाई नहीं होने पर अरसीदा के जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार आगे की रणनीति तय की जाएगी। इस दौरान डॉ. राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, डॉ. सुधीर माथुर, डॉ. रविराज सिंह, डॉ. जगनलाल मीणा, डॉ. नंदकिशोर मीणा, डॉ. सुमन माथुर, डॉ. किशन लाल, डॉ. संजू मीणा, डॉ. चैतन्य प्रकाश, डॉ. कुलदीप सिंह खंगारोत, डॉ. नवरतन बैरवा आदि उपस्थित थे। जिन्होंने घटना पर नाराजगी व्यक्त की। उल्लेखनीय कि उक्त घटना का सोशल मीडिया पर जमकर वीडियो वायरल हो रहा है।

Previous News

Top News