Breaking News
Sunday, 22-Dec-2024
Khabr Nama Rajasthan

Office Address

नोरत मल नामा देवली,टोंक राजस्थान
304804

Phone Number

+91 92148 31871

देवली,अंतरराष्ट्रीय समरसता मंच एवं राष्ट्रीय समता स्वतंत्र मंच द्वारा राजस्थान स्थापना दिवस 30 मार्च को आयोजित जी-22 समरसता सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन का आयोजन रत्न बाग मैरिज गार्डन जयपुर मे

Norat Mal Nama 03-Mar-2024
नामा राजस्थान समरसता रत्न अवार्ड से होंगे सम्मानित देवली,अंतरराष्ट्रीय समरसता मंच एवं राष्ट्रीय समता स्वतंत्र मंच द्वारा राजस्थान स्थापना दिवस 30 मार्च को आयोजित जी-22 समरसता सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन का आयोजन रत्न बाग मैरिज गार्डन जयपुर में किया जा रहा है। इस सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन को 22 राष्ट्रों ने अपना देकर समर्थन दिया है। उक्त समारोह में देवली निवासी व वरिष्ठ अध्यापक महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय देवली गांव सुरेंद्र कुमार नामा को देवली व टोंक जिले में इनके द्वारा विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुडकर किये गये धार्मिक और समाज सेवा कार्यों को मद्देनजर "राजस्थान समरसता रत्न अवार्ड "से सम्मानित किया जाएगा। समारोह में संरक्षक न्यायमूर्ति परमानंद झा महामहिम प्रथम उपराष्ट्रपति नेपाल सरकार , न्यायमूर्ति गिरीशचंद्र लाल पूर्व न्यायाधीश नेपाल, दमन नाथ प्रथम अध्यक्ष प्रतिनिधि सभा नेपाल आदि होंगें। नामा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ,स्वदेशी जागरण मंच, भारत विकास परिषद, राज शिक्षक संघ राष्ट्रीय, सार्वजनिक गौशाला देवली सहित संगठनों में जुड़े है।

Previous News

Top News