Norat Mal Nama
03-Mar-2025
परामर्श एवं जांच शिविर में 145 रोगियों को दिया परामर्श
देवली , शारदा सोसायटी के सौजन्य से रविवार को जहाजपुर चुंगी नाका स्थित महेश नर्सिंग होम में मल्टी स्पेशलिटी नि:शुल्क परामर्श एवं जांच शिविर आयोजित हुआ।
नर्सिंग होम संचालक डॉ. महेश जिंदल ने बताया कि यह कैंप सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक चला। इसमें गुर्दा एवं मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित सोनी, पेट, आंत व लिवर रोग विशेषज्ञ डॉ. सेबेस्तियन मारकर, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. विकास पुरोहित और मस्तिष्क एवं तंत्रिका रोग विशेषज्ञ डॉ. काव्या राव ने 145 रोगियों की जांच कर नि:शुल्क परामर्श दिया। शिविर में यूरोफ्लोमेट्री की जांच भी नि:शुल्क की गई. इस दौरान नर्सिंग होम की गायनोकोलॉजिस्ट डॉ. कल्पना जिंदल समेत मौजूद थे।