Norat Mal Nama
03-Apr-2024
शहीदों को किया गया नमन, धूमधाम से मनाई जाएगी अंबेडकर जयंती*
दिनांक 2 अप्रैल 2024 को सरवन लाल मीणा की अध्यक्षता में अंबेडकर विचार मंच की बैठक पेट्रोल पंप चौराहा स्थित डाकबंगला देवली में आयोजित हुई,बैठक में सर्वप्रथम 2 अप्रैल 2018 को हुए देशव्यापी आंदोलन भारत बंद में शहीद हुए समाज के युवाओं को नमन कर पुष्पांजलि अर्पित की। व प्रतिज्ञा ली गई कि उनकी शहादत को समाज सदैव याद रखेगा, व कभी बेकार नहीं जाने दिया जाएगा।
इसके बाद आगामी अंबेडकर जयंती 14 अप्रैल 2024 को लेकर रूपरेखा तैयार की गई जिसमें सभी कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई अध्यक्ष राजबहादुर ने बताया की जयंती कार्यक्रम में सुबह 9:00 बजे से समाज के सभी महिला पुरुष युवा शक्ति पेट्रोल पंप चौराहे के पास डाक बंगला देवली में एकत्रित होंगे, व बाद में भव्य जुलूस के रूप में शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए पुरानी धान मंडी स्थित अंबेडकर सर्किल पर पहुंचकर आम सभा का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में आचार संहिता का पूरा पालन करते हुए कार्यक्रम को राजनीति से पूरी तरह दूर रखा जायेगा।
इस दौरान राष्ट्रीय आदिवासी एकता मंच के अजमेर संभाग प्रभारी नियुक्त हुए श्रवण लाल मीणा देवपुरा का अंबेडकर विचार मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
अध्यक्ष राजबहादुर वर्मा
9929273518