Norat Mal Nama
03-Apr-2024
देवली क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड
सरकारी मूल्य पर सरसों व चना की खरीद शुरू
राज्य सरकार के निर्देशों के अनुपालना में क्रय विक्रय सहकारी समिति देवली द्वारा सरकारी मूल्य पर सरसों व चना की खरीद शुरू की गई है। लेखापाल एवं खरीद प्रभारी सीताराम पंचोली ने बताया कि राजफेड द्वारा सरसों में चने की खरीद के लिए क्रय-विक्रय सहकारी समिति द्वारा कृषि उपज मंडी देवली में विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर सरकारी कांटे की शुरुआत की गई। इस दौरान देवली क्रय-विक्रय सहकारी समिति की अध्यक्षा श्रीमति कालीदेवी गुर्जर, अमित पटोलिया-जनरल मैनेजर, कृषि मण्डी सचिव कुलदीप मीणा, सहायक खरीद प्रभारी किशनलाल, देवलाल गुर्जर, गोपालसिंह, कैलाशचंद्र मीणा, रामसहाय कीर, महावीर कुमार सोनी, दामोदर भार्गव, महावीर सैनी सहित कई किसान मौजूद रहे।