Norat Mal Nama
03-Apr-2025
देवली ,व्यापार महासंघ की बैठक बुधवार शाम अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित हुई। इसमें नए अध्यक्ष पंकज जैन का मनोनयन किया गया। इस मीटिंग में शहर के कई व्यापारी उपस्थित रहे।
मीटिंग के दौरान चन्द्र शेखर सोनी को कार्यकारी अध्यक्ष और सौरभ जिन्दल को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया। इस मौके पर संगठन के वरिष्ठ सदस्यों का सम्मान किया गया, जिनमें शंकर गोयल, अमरचंद गुप्ता, दिनेश गोयल, सीताराम गर्ग, रामपाल उपाध्याय, रामेश्वर दीया, शत्रुघ्न दाधीच, विनोद खुटेटा और हरीश माधवानी शामिल थे। मीटिंग में संगठन के चुनाव की प्रक्रिया पर भी चर्चा की गई। वहीं गत 20 मार्च को बगीची के बालाजी में आयोजित मीटिंग में अध्यक्ष पद के लिए 6 प्रत्याशी थे, लेकिन यहां निर्वाचन अधिकारी ने दोनों उपस्थित प्रत्याशियों से बात कर सबकी सहमती से पंकज जैन सर्राफ को अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया।
बैठक में शहर के 182 व्यापारी सदस्य उपस्थित रहे। जबकि सुनील सिंहल ने पंकज जैन के पक्ष में अपना नाम वापस लेकर नए अध्यक्ष को सहयोग व समर्थन देने का आश्वासन प्रदान किया। इस दौरान व्यापारी सुरेंद्र डीडवानिया, राजीव भारद्वाज, राकेश ओसवाल, मुकेश गोयल, विनोद साहू समेत कई मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि नव मनोनीत व्यापार महासंघ अध्यक्ष पंकज जैन के पिता चांदमल जैन भी व्यापार महासंघ के पहले अध्यक्ष थे। जिनका पिछले दिनों निधन हो गया था। इसके बाद यह चुनाव हुए। व्यापारियों ने नए अध्यक्ष का माल्यार्पण किया।