Norat Mal Nama
03-Aug-2023
*दूनी विद्यालय में छात्रों एवं शिक्षकों ने ली अंगदान की शपथ*. *शिक्षा निदेशक ने कल जारी किए थे आदेश* देवली उपखंड के दूनी तहसील मुख्यालय स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को प्रार्थना सभा में छात्रों एवं शिक्षकों ने अंगदान करने की शपथ ग्रहण की l पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी एवं प्रधानाचार्य भंवरलाल कुम्हार ने बताया कि वर्तमान में हमारे देश में प्रत्यारोपण हेतु शारीरिक अंगों एवं टिशूज की कमी को देखते हुए शिक्षा निदेशक बीकानेर ने कल ही इस आशय के आदेश जारी किए थे l उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के आदेश अनुसार सभी राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में प्रार्थना सभा के पश्चात कक्षा 9 से 12 के छात्र छात्राओं तथा शिक्षकों को अनिवार्य रूप से यह शपथ लेनी थी l शपथ में स्वयं अंगदान करने के साथ साथ अपने मित्रों परिवार तथा समाज को इसके लिए प्रेरित करने की भी शपथ ली गई l इस अवसर पर सभी शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे l