Norat Mal Nama
30-Oct-2024
देवली,राजकीय चिकित्सालय का दवा केंद्र खोला तो उड़ गए होश…करीब 4 फीट लंबा कोबरा निकला
टोंक जिले के देवली में राजकीय चिकित्सालय देवली स्थित मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा केंद्र पर सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया। जब वहां एक कोबरा सांप दिखाई दिया। कोबरा के दिखाई देते ही दवा केंद्र के कर्मचारी व सफाईकर्मी बाहर निकल गए तथा लोगों को सचेत किया।
जानकारी के अनुसार राजकीय अस्पताल के डीडीसी नं एक पर सुबह एक कोबरा निकला। दरअसल इस केंद्र पर कर्मचारी एवं फार्मासिस्ट शिवराज दवाइयां देते हैं। वह सुबह आए और उन्होंने डीसी खोला। जहां वे अपने काम में लग गए। वहीं इसी वक्त सफाईकर्मी झाड़ू लगाने आया तो उन्हें दवा वितरक की कुर्सी के नीचे पैर रखने की जगह पर एक सांप दिखाई दिया। जो फन फैलाकर खड़ा हो गया। जिसे देखकर यह लोग बाहर चले गए। वहीं कर्मचारियों में दहशत हो गई। सूचना पर एजेंसी निवासी एवं होमगार्ड के एसपीसी गजेंद्र सिंह सोलंकी मौके पर पहुंचे। जिन्होंने कोबरा का रेस्क्यू किया और जिसे बीसलपुर के जंगलों में छोड़ा जा रहा है। गजेंद्र सिंह ने बताया कि यह सांप कोबरा है, जिसने संभवत चूहा निगल रखा था। इसकी वजह से वह सुस्त था। कोबरा की मूवमेंट बहुत कम थी और पेट फुला हुआ था। लेकिन दवा केंद्र के कर्मचारियों में इससे गए व्याप्त हो गया।