Norat Mal Nama
30-Oct-2024
फरार स्थाई वारंटी समेत तीन जने गिरफ्तार
पुलिस सर्कल की दूनी थाना पुलिस ने बुधवार को कार्रवाई कर 8 वर्षों से फरार चल रहे एक स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी हेमंत जनागल ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर वांछित आरोपियों की धरपकड़ की जा रही है। इसके तहत 8 साल से फरार स्थाई वारंटी दिलेर सिंह पुत्र मोहर सिंह राजपूत निवासी दूनी को गिरफ्तार किया है। जहां से वारंटी को न्यायालय में पेश किया गया। जिसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजने की आदेश हुए है। इसी प्रकार पुलिस ने अवैध देशी शराब के साथ आवा रोड चांदली दरवाजे के पास सत्यनारायण सिंह पुत्र शोभाग सिंह राजपूत निवासी कनवाड़ा थाना दूनी को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 48 पव्वे देशी शराब के जब्त किया गया। जिसके विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है। इसके अलावा पुलिस ने पोल्याड़ा चौकी हाईवे के समीप तेज आवाज में तेज आवाज टेप बजाने के आरोप में खाना पुत्र फूलचंद कालबेलिया निवासी संथली थाना दूनी को गिरफ्तार कर टेप मशीन जब्त की गई है।