Norat Mal Nama
30-Dec-2024
नव वर्ष की पूर्व संध्या पर श्रीश्याम भजन संध्या मंगलवार को
देवली,नव वर्ष 2025 की पूर्व संध्या पर शहर के H P पेट्रोल पंप चौराहे पर श्री श्याम भजन संध्या का आयोजन होगा।
आयोजक सौरभ जिंदल ने बताया कि यह भजन संध्या रात 8 बजे से शुरू होगी। इसमें हर वर्ष की तरह इस बार भी भजनों के साथ नव वर्ष का स्वागत किया जाएगा। यह आयोजन एचपी पेट्रोल पंप किशन राम मोहनलाल परिसर में होगा। उल्लेखनीय की हर वर्ष नव वर्ष की पूर्व संध्या पर पेट्रोल पंप चौराहे पर श्री श्याम भजन संध्या का आयोजन होता है।