Norat Mal Nama
30-Mar-2025
स्मार्ट बोर्ड से होगी पढ़ाई, एआईपीएस स्कूल में प्रवेश शुरू
देवली शहर के जयपुर रोड स्थित आदर्श इंडियन पब्लिक स्कूल (एआईपीएस)
सीबीएसई में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
स्कूल निदेशक मोहित मंगल ने बताया कि एआईपीएस स्कूल में कक्षा नर्सरी से 10 तक प्रवेश लिए जा रहे हैं। यह देवली व आसपास के क्षेत्र का एकमात्र प्राइवेट सीबीएसई मान्यता प्राप्त स्कूल है। उन्होंने बताया कि स्कूल में इस वर्ष से स्मार्ट बोर्ड क्लासेस के माध्यम से शिक्षा दी जाएगी, ताकि बच्चों को नई टेक्नोलॉजी से सब्जेक्ट के कॉन्सेप्ट समझने में मदद मिल सके। इसके अलावा स्कूल में रेगुलर स्टडी के साथ सिंगिंग, डांसिंग की क्लास से भी प्रतिदिन दी जा रही है। इसके लिए अलग से शिक्षक है। गत वर्ष 10वीं बोर्ड परीक्षा में किरण कुमारी मीणा पुत्री लादूलाल मीणा ने सर्वाधिक 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। इसी तरह अक्षिता दाधीच ने 94.40, कनिषा जैन ने 91.60, माधवी चौहान ने 91 तथा अवीसी अग्रवाल ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। हर वर्ष स्कूल का बोर्ड परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा है, जो स्कूल की गुणवत्ता को साबित करता है।