Norat Mal Nama
30-Mar-2025
प्रदेश को समृद्ध, स्वच्छ, हरित और आत्मनिर्भर बनाने की शपथ ली
देवली ,राजकीय महाविद्यालय देवली में राजस्थान दिवस को लेकर शुक्रवार को एक शपथ समारोह आयोजित किया गया। जिसमें प्राचार्य डॉ. पूरणमल वर्मा के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई प्रथम एवं इकाई द्वितीय ने संयुक्त रूप से भाग लिया।
यहां महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने राजस्थान को समृद्ध, स्वच्छ, स्वस्थ, हरित और आत्मनिर्भर प्रदेश बनाने के लिए शपथ ली। उन्होंने राज्य के विकास एवं खुशहाली में सक्रिय भागीदारी निभाने और महिलाओं, किसानों, श्रमिकों और वंचित वर्ग के सम्मान, अधिकारों और सशक्तिकरण के लिए कार्य करने का वचन दिया। महाविद्यालय के संकाय सदस्यों ने भी ‘विरासत भी और विकास भी’ की भावना को ध्यान में रखते हुए शपथ ग्रहण की। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. निकिता वर्मा एवं निशा मीना ने विद्यार्थियों को शपथ दिलवाई। इस अवसर पर महाविद्यालय के अनंत चौधरी, डॉ. राजेंद्र प्रसाद, निकिता मंगल समेत अन्य संकाय सदस्य उपस्थित थे।