Norat Mal Nama
30-Mar-2025
“श्री जोधपुर मिठाई वाला” प्रतिष्ठान का उद्घाटन हुआ
देवली , शहर में “श्री जोधपुर मिठाई वाला” मिठाई प्रतिष्ठान का उद्घाटन रविवार को विधिवत पूजा अर्चना के बाद हुआ। शहर के रोडवेज बस स्टैंड निकास द्वार स्थित इस प्रतिष्ठान का उद्घाटन देवली नगर पालिका उपाध्यक्ष सौरभ जिंदल व नन्ही कन्याओं ने फीता काटकर किया।
इस मौके पर पं कैलाश दाधीच ने पूजा कराई। दुकान संचालक चंद्रसिंह राजपुरोहित ने बताया कि यहां मावा और दूध की निर्मित सभी मिठाइयां वाजिब दर पर मिलेगी। इसके अलावा देशी घी की सभी मिठाई, मावा मिठाई, स्पेशल स्वीट एवं ड्राई फ्रूट की मिठाइयां भी उपलब्ध रहेगी। विशेष तौर पर प्याज की कचोरी, समोसा भी मिलेगा। उद्घाटन पर लोगों को अल्पाहार कराया गया और यहां मिलने वाली मिठाई आदि की जानकारी दी गई। इस अवसर पर चंद्रसिंह राजपुरोहित चंपालाल राजपुरोहित, श्रवण सिंह, विशाल राजपुरोहित, अधिवक्ता राम लक्ष्मण गुर्जर, गुर्जर समाज के भामाशाह नव गुर्जर शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस दौरान पहले दिन ही ग्राहकों की भीड़ रही।