Norat Mal Nama
30-Sep-2024
देवली,नगरपालिका देवली द्वारा संचालित सार्वजनिक लाईब्रेरी को यथावत चालु रखने एवं आगामी आदेश तक टेण्डर प्रक्रिया पर लगाई रोक लगाने का पत्र लिखा
पालिका अध्यक्ष नेमीचंद जेन ने बताया कि ने अधिशासी अधिकारी को लेटर लिख कर पालिका द्वारा संचालित सर्वजनिक लाइब्रेरी को यथावत चालू रखना एवं टेण्डर प्रक्रिया पर लगाई रोक लगाने का पत्र लिखा
उल्लेखनीय आगामी आदेश तक रोक लगाई है नगरपालिका देवली द्वारा राजकीय महाविद्यालय के सामने, नगरपालिका भवन में सार्वजनिक लाईब्रेरी संचालित की जा रही है। उक्त लाईब्रेरी के संचालन एवं रखरखाव हेतु नगरपालिका द्वारा टेण्डर प्रक्रिया की गई थी. उसे लेकर छात्रों ने आज रोड जाम कर दिया था एवं नारेबाजी कर प्रदर्शन किया था उसके बाद पालिका अध्यक्ष नेमीचंद जैन ने टेंडर प्रक्रिया को
उसे आगामी निर्णय तक निरस्त कर दिया तथा लाईब्रेरी पूर्व की भांति यथावत नगरपालिका स्तर पर संचालित किया जाएगा
। टेण्डर के संबंध में निर्णय मण्डल बैठक में रख कर चर्चा किये जाने के उपरान्त ही अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।