Norat Mal Nama
31-Jan-2025
देवली,सेन समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 2 फरवरी को चांदली माताजी मंदिर परिसर में आयोजित होगा।
नाईजागृति मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष लोकेश कुमार सेन ने बताया कि , दहेज प्रथा उन्मूलन व सामाजिक उत्थान की दृष्टि से महंगाई के दौर में आधुनिक शादियों में फिजूल खर्च में कमी लाने के लिए सेन समाज का द्वितीय सामूहिक विवाह सम्मेलन 2 फरवरी को चांदली माताजी मंदिर परिसर में आयोजित होगा।
इसे लेकर समाज ने कार्यकारिणी गठित की है। वहीं एक फरवरी को गणेश पूजन, चाक भात मंडप होगा। जबकि 2 फरवरी को सुबह 8 बजे बोली, कलश व शोभायात्रा निकासी, स्वागत समारोह, वरमाला, तोरण एवं परिग्रहण संस्कार शाम 5 बजे व विदाई समारोह होगा। अब तक 11 जोड़ों का पंजीकरण किया जा चुका है। सम्मेलन समिति के अनुसार सामूहिक विवाह सम्मेलन में नाबालिग जोड़ों को सामूहिक विवाह सम्मेलन में विवाह नहीं होगा।