Norat Mal Nama
31-Jan-2025
कॉलोनी को पालिका क्षेत्र में शामिल करने की मांग
देवली , शहर के जयपुर रोड स्थित शिव नगर कॉलोनी को नगर पालिका क्षेत्र में शामिल करवाने की मांग को लेकर शुक्रवार को कॉलोनीवासियों ने नायब तहसीलदार देवली को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा है।
ज्ञापन में कॉलोनीवासियों बताया कि शिवनगर कॉलोनी का संपूर्ण क्षेत्र पैराफेरी एरिया नगर पालिका क्षेत्र में सम्मिलित नहीं होने से यहां के लोगों को मूलभूत सुविधाएं सड़क, बिजली एवं नाली आदि मूलभूत सुविधाओं के अभाव में परेशानी में जीवन यापन करना पड़ रहा है। कॉलोनी को बसे हुए करीब 15 वर्ष हो गए। इसके बावजूद भी कॉलोनी में रोड एवं जलापूर्ति के लिए नल का अभाव है। लिहाजा कॉलोनीवासियों ने उपखंड अधिकारी देवली को ज्ञापन सौपकर अपनी बहु प्रतीक्षित मांग को पूरा करने के लिए ज्ञापन सौपा। ज्ञापन सौपने में रमेश चंद मीणा, संजय चौधरी, मुरली वैष्णव, राजेश मीणा, राजेश मणिक ,मनोज मीणा, फूलसिंह मीणा, इंद्रप्रकाश मीणा, राजेंद्र मीणा, केके मंगल आदि उपस्थित थे।